Uttarakhand Police News: ड्यूटी से नदारद रहने पर 5 महिला कांस्टेबल निलंबित, पर CCTV बयां कर रहा कुछ और ही सच…
बीते रोज देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में 5 महिला कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया था। इन महिला कांस्टेबलों पर कांग्रेस के विधानसभा पर प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाने के दौरान अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया गया है परन्तु प्रदर्शन स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे कुछ और ही सच बयां कर रहे हैं। दरअसल सीसीटीवी कैमरों में पांचों महिला कांस्टेबलों के ड्यूटी पर रहने की तस्वीर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि जब नेहरू कालोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदर्शन स्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों का जायजा लेने पहुंचे तो पांचों महिला कांस्टेबल पास ही दुकान में पानी पीने के लिए चली गई थीं। परंतु पुलिस क्षेत्राधिकारी को इस बात का पता नहीं होने के चलते उन्होंने ड्यूटी पर पांचों महिला कांस्टेबलों को अनुपस्थित दर्शा दिया। इसी रिपोर्ट के आधार पर देहरादून एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
(Uttarakhand Police News)
यह भी पढ़ें – Pithoragarh Police Hindi News : पिथौरागढ़ पुलिस ने किया ऐसा काम आप भी करेंगे सलाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर शुक्रवार को विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसके दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात किया गया था। इन्हीं पुलिस कर्मचारियों के साथ महिला कांस्टेबल दीक्षा, रजनी, कंचन, वर्षा और अजीता भी ड्यूटी पर तैनात थीं। इन पांचों महिला कांस्टेबलों ने तीन बजे तक ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी करने के साथ ही इसके बाद कार्यालय पहुंचकर भी काम किया। परंतु नेहरू कालोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद ना रहने के कारण एसएसपी को भेजी अपनी रिपोर्ट में पांचों को अनुपस्थित दर्शा दिया। जिस कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इन महिला कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया गया है कि निलंबित महिला कांस्टेबल में तीन पुलिस कार्यालय और दो अलग-अलग थानों में तैनात हैं।
(Uttarakhand Police News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से गुमशुदा हुई थी किशोरी, पुलिस ने कलकत्ता से की बरामद, मिली बड़ी सफलता