Kainchi Dham viral video: सोशल मीडिया पर कैंची धाम के पास शिप्रा नदी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, प्रशासन ने वीडियो को लेकर स्थिति की स्पष्ट….
Kainchi Dham viral video उत्तराखंड मे इन दिनों भारी बरसात हो रही है जिसके कारण कई जगहों पर नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन कई जगहों पर नदियों का जलस्तर सामान्य होने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल कर भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ पुराना वीडियो नैनीताल जिले के कैंची धाम के पास शिप्रा नदी का वायरल हो रहा है जो करीब एक साल पुराना है। इस वीडियो को लेकर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए लोगों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
Kainchi Dham rain video
बता दें इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते कुछ इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हुए हैं। हालांकि कुछ जिलों में स्थिति सामान्य होने के बावजूद भी इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नदी के जलस्तर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के पास शिप्रा नदी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नदी का जलस्तर काफी अधिक है जो मंदिर के गेट तक पहुंच रहा है लेकिन यह वीडियो 1 साल पुराना बताया जा रहा है जिसके कारण पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया है। वहीं जिलाधिकारी वंदना चौहान ने बताया कि फिलहाल कैंची धाम के पास शिप्रा नदी में बहने वाला पानी सामान्य है इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया में फॉरवर्ड और अपलोड ना करें। कोई वीडियो अपलोड करने से पहले उसकी पुख्ता जानकारी हासिल कर ले। डीएम ने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि यदि कोई ऐसे भ्रम वाले वीडियो फैलता है तो उसके प्रति सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।