Chamoli badrinath highway landslide: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा के पास भरभरा कर गिरी चट्टान, राजमार्ग हुआ बंद
Chamoli badrinath highway landslide उत्तराखंड में मानसून की बारिश से जहां रोज पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। वही अभी की बड़ी खबर चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आ रही है जहां पातालगंगा के पास चट्टान टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। बता दें यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर दो दिनों में दो बड़ी घटनाओं के वीडियो सामने आए हैं।
यह भी पढ़िए:भारी बारिश से हल्द्वानी देहरादून हाईवे पर बने पुल के पिलर क्षतिग्रस्त यातायात बाधित रूट डायवर्ट Chamoli badrinath landslide अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को बदरीनाथ हाईवे एनएच-7 पाताल गंगा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में पहाड़ का हिस्सा भरभराकर टूट गया जिससे बद्रीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। गनीमत यह है कि चट्टान के गिरने के समय वहां कोई यात्री एवं वहां मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।वही सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को चमोली, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग में ही रोक दिया गया। बताते चलें कि जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है वह पुराना लैंडस्लाइड जोन है। भूस्खलन के बाद से अभी मलबे को हटाया नहीं जा सका है जिसके कारण दोनों तरफ हजारो यात्री फंसे हुए हैं भूस्खलन होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।