Udham Singh Nagar police : उधम सिंह नगर एसएसपी ने फायरिंग करने वाले तीन फरार बदमाशों पर पांच-पांच रुपए का इनाम किया घोषित….
Udham Singh Nagar police: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले मे बीते 12 अक्टूबर को पुरानी रंजिश के चलते दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर मे दो गुटों में हुए टकराव के बाद जमकर फायरिंग हुई जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 50 राउंड से अधिक फायर किए गए और घटना में करीब छह लोग घायल हुए जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने 32 खोके समेत अन्य कई सामान बरामद किए। वहीं इस दौरान दोनों पक्षों के नाम जद चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे है जिन पर एसएसपी ने ₹5-5 रुपए की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UPNL salary उपनल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन
SSP मणिकांत मिश्रा ने पांच-पांच रुपए की इनामी घोषणा कर आरोपियों को बताई उनकी हैसियत Udham Singh Nagar SSP :-
बता दें उत्तराखंड में लगातार अपराधियों की हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते लगातार प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। दरअसल बीते 12 अक्टूबर की रात को उधम सिंह नगर जिले के जाफरपुर में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि तीन आरोपी जसवीर सिंह (निवासी ग्राम अर्जुनपुर रुद्रपुर), मनमोहन सिंह (निवासी नेताजीनगर दिनेशपुर), साहब सिंह उर्फ साबी (निवासी गज्जीपूरा बिलासपुर रामपुर यूपी) फरार चल रहे हैं। जिन पर SSP मणिकांत मिश्रा ने पांच-पांच रुपए की इनामी घोषणा कर आरोपियों को उनकी हैसियत बताई है।
बताते चलें कई बार अपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे बदमाशों पर ढाई हजार से लेकर 25,000 या 50 हजार का इनाम रखा जाता है जिसके चलते गैंग में बदमाश के कद का आंकलन किया जाता था और कई बार बदमाश इनाम की घोषणा के बाद खुद को बड़ा अपराधी मानकर लोगों को धमकाने का काम करते थे जिसकी सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बदमाशों पर तुच्छ रुपए की धनराशि इनाम पर लगाई है ताकि समाज को उनकी हैसियत बताई जा सके।