Aakansha pant Gate Qualify : टनकपुर की अकांक्षा पंत ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, ऑल इंडिया में हासिल की 452 वीं रैंक… Aakansha pant Gate Qualify : उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त कर उच्च मुकाम हासिल कर रही हैं जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल यहां की होनहार बेटियां खेलकूद राजनीति समेत अन्य विशेष क्षेत्रों में तो अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा ही रही है लेकिन इसके साथ ही यूजीसी नेट गेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता के झंडे गाड़कर अपने परिजनों का मान बढ़ा रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको चंपावत जिले के टनकपुर की अकांक्षा पंत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 452 वीं रैंक हासिल की है ।
यह भी पढ़े :Gate Exam Result: उत्तराखंड की प्राची पांडे ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, क्षेत्र में खुशी की लहर
बता दें चंपावत जिले के टनकपुर के आमबाग की निवासी अकांक्षा पंत ने गेट एग्जाम में ऑल इंडिया में 452 वीं रैंक हासिल कर इस परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की है। दरअसल अकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा टनकपुर के सेंट फ्रांसीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई है। इतना ही नहीं बल्कि अकांक्षा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से अव्वल स्थान पर रही है। अकांक्षा ने अपनी स्नातक की शिक्षा डीएसबी कैंपस नैनीताल से पूर्ण करने के पश्चात परास्नातक ( M. A sociology) से पूर्ण की जिसके तहत उन्होंने समाजशास्त्र विभाग में टॉप किया और उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद अकांक्षा ने गेट परीक्षा 2025 में Sociology विषय से प्रतिभाग किया और दिन रात जी तोड़ मेहनत कर गेट परीक्षा को उत्तीर्ण कर सफलता के झण्डे गाढे। बताते चले अकांक्षा के पिता कृपाल दत्त पंत नायब सूबेदार के पद से रिटायर्ड अधिकारी है जबकि अकांक्षा की माता हेमा पंत गृहणी है। अकांक्षा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।