Connect with us
Uttarakhand news: aanchal milk price haldwani increased by two rupees per litre
Image : सांकेतिक फोटो ( aanchal milk price haldwani)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: आंचल दूध के दामों में चार मई से 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि…

aanchal milk price haldwani: आंचल दूध के दामों में 4 मई से दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि, जनता की जेबों पर पड़ेगा असर…

aanchal milk price haldwani: उत्तराखंड में आंचल दूध के शौकीनों के लिए एक झटके की खबर सामने आ रही है कि आंचल डेरी ने दूध और अन्य उत्पादों के दामों को बढ़ाने की घोषणा की है जिसके चलते नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेरी ने अपने दूध और दूध से बने पदार्थों के दामों में दो प्रतिशत से लेकर 6% तक का इजाफा कर दिया है। दरअसल बीते दिनों अन्य कंपनियों ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने भी दूध के दामों में वृद्धि का निर्णय लेते हुए इसे आगामी 4 मई से लागू करने का फैसला लिया है जिसका असर सीधा जनता की जेबों पर पड़ने वाला है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: अमूल मदर डेयरी के बाद अब आंचल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए क्या रहेंगे नए दाम

बता दें नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की नई रेट लिस्ट के अनुसार पहले एक लीटर स्टैंडर्ड दूध की कीमत 58 रुपए थी जबकि अब 4 मई से स्टैंडर्ड दूध ₹60 प्रति लीटर कर दिया गया है । इसी तरह से फुल क्रीम दूध की कीमत भी ₹2 बढ़ाई गई है जिसके तहत पहले 66 रुपए लीटर दूध बिकता था जो अब 68 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं गाय के दूध के दाम भी ₹2 बढाए गए हैं जिसके तहत आंचल गाय का दूध ₹56 लीटर से बढ़कर अब 58 रुपए लीटर कर दिया गया है इसके साथ ही एक किलो देसी घी की कीमत 630 रुपए कर दी गई है। देसी घी के दामों में ₹20 की बढ़ोतरी हुई है जबकि देसी घी के अलावा 500 ग्राम मक्खन के पैकेट के दाम 285 रुपए कर दिए गये है। पहले इस मक्खन की कीमत 270 रुपए थी जो अब ₹15 बढ़ गया है। वही एक किलोग्राम आँचल क्रीम की कीमत 500 रुपये से बढाकर ₹530 कर दी गई है। बताते चले इसके अलावा खोया 10 रुपए बढ़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक नैनीताल की दुग्ध समितियों से अक्सर 1 लाख 35 हज़ार लीटर दूध दुग्ध संघ में आता है ऐसे में दूध के दामों में वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को फायदा होगा लेकिन उपभोक्ताओं की जेबो पर असर पड़ेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!