Connect with us
Actor Anant joshi of haldwani almora became yogi adityanath in ajay a untold story of yogi uttarakhand news today
Image : social media ( Anant joshi Yogi Adityanath)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी के अनंत जोशी ने निभाया योगी का किरदार पीलिया ग्रस्त होने के बावजूद किया दमदार अभिनय

Anant joshi Yogi Adityanath  : हल्द्वानी के अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ के जीवन का निभाया दमदार किरदार, पीलिया मे की शूटिंग, कई फिल्मों में आ चुके है अनंत नजर ...

Actor Anant joshi of haldwani almora became yogi adityanath in ajay a untold story of yogi uttarakhand news today : उत्तराखंड के हुनरमंद युवा आज अपनी मेहनत के बलबूते पर बॉलीवुड समेत तमाम वेब सीरीज में काम कर अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर पूरे प्रदेश का मान भी बढ़ा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के जरिए किसी विशिष्ट क्षेत्र में पहचान बनाई हो। आज हम आपको नैनीताल जिले के अनंत जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी मे अपना दमदार किरदार निभाया है।

यह भी पढ़े :देहरादून की डॉक्टर चेतना चौहान को शॉर्ट फिल्म अलार्म घड़ी के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड

Actor Anant joshi haldwani uttarakhand: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के हवालबाग के रहने वाले व वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के निवासी अनंत जोशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म मे शानदार भूमिका निभाई है। अनंत जोशी ने अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी में योगी आदित्यनाथ का दमदार किरदार निभाया। दरअसल इस फिल्म का टीजर 2 जुलाई को रिलीज किया गया था। जो 19 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई। अनंत जोशी ने वर्ष 2008 से 2010 के बीच हल्द्वानी स्थित अपने आवास में रहते हुए आम्रपाली कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढाई पूर्ण की है। बताते चले अनंत जोशी के माता-पिता नवरात्रि और दिवाली के लिए हल्द्वानी पहुंचे हैं जहां पर उनका पूरा परिवार रहता है। अनंत के पिता गोपाल दत्त जोशी बताते हैं की अनंत पहले से ही एक्टिंग का शौक रखते आए हैं ,जो कॉलेज में भी कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम में सक्रिय रहते थे।

योगी आदित्यनाथ के संन्यासी बनने से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दर्शाया गया फिल्म में

आपको बता दें कि टीजर में एक ऐसे व्यक्ति की यात्रा की एक झलक दिखाई गई है, जिसने एक संन्यासी होते हुए राजनीति में सफलता हासिल की इतना ही नहीं इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और माफिया वर्चस्व के खिलाफ लड़ाई के बारे में भी बताया गया है। अगर बात करें टीजर की तो इसमें योगी आदित्यनाथ के संन्यासी बनने से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई गई है।

होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरे करने के बाद की नौकरी फिर फिल्मी दुनिया में रखा कदम

कॉलेज के बाद वह नौकरी करने के लिए मुंबई गए और इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम से फिल्मी दुनिया के लोगों से संपर्क किया। जिसके बाद वो धीरे-धीरे टीवी से लेकर फिल्मों में काम कर नाम कमाने लगे। अनंत का परिवार उनके साथ फिल्म देखने के लिए पहुँचा था। अनंत के ताऊ जगदीश समेत अन्य परिजन अनंत के अभिनय को देख बेहद प्रसन्न हुए। इतना ही नहीं बल्कि अनंत के पड़ोसियों ने भी उनकी प्रशंसा।

पीलिया होने के बाद भी छा गए फिल्म मे

बताते चलें जिस समय अनंत फिल्म की शूटिंग पर जाने वाले थे उससे पहले उन्हें पीलिया हो गया था । लेकिन बावजूद इसके अनंत शूटिंग पर पहुंचे। इस दौरान अनंत की माता मधु जोशी को उनकी काफी चिंता और घबराहट हुई लेकिन अनंत ने इतनी अच्छी एक्टिंग करी की उनकी बीमारी तक का पता नहीं चला।

अनंत सीरियल समेत अन्य फिल्मों मे पहले भी कर चुके काम

अनंत जोशी जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट, कर्ण संगिनी जैसे सीरियल्स में काम कर चुके है। वहीं गंदी बात, वर्जिन भास्कर, मामला लीगल है जैसी वेब सीरीज में वो अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है। इसी क्रम मे कटहल, 12वीं फेल और ब्लैकआउट जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!