Advik Shah badminton championship : हल्द्वानी के अद्विक शाह ने रचा कीर्तिमान, बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, परिजनों मे खुशी का माहौल….
Advik Shah badminton championship: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां के प्रतिभावान युवा तो हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर ही रहे हैं बल्कि यहां के होनहार नौनिहाल भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झण्डे हर क्षेत्र में गाड़ रहे है जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनाहर बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार नौनीहाल से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जी हां … हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निवासी अद्विक शाह की जिन्होंने ओम सकलेश अकादमी में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में विशेष सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: देहरादून के 11 वर्षीय हार्दिक रघुवंशी बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में चयनित..
Advik Shah Haldwani nainital
बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निवासी अद्विक शाह ने अंडर 13- वर्ष में बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। अद्विक शाह अभी कक्षा 6 के छात्र हैं। दरअसल इस प्रतियोगिता का आयोजन ओम सकलेश अकादमी में दिनांक 2 से 4 अगस्त तक किया गया था जिसमें सहारनपुर ,अलीगढ़, मेरठ मुरादाबाद ,नोएडा, दिल्ली, पंजाब देहरादून आदि शहरों से सभी वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 13 वर्ष के डबल कैटेगरी में हल्द्वानी के अद्विक शाह और प्रबल कार्की ने करन और अनन्य श्रीवास्तव को 21 – 12, 17- 21 और 21 – 17 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अद्विक शाह इससे पहले भी कई सारे टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल कर चुके है। जो बेहद गर्व की बात है। अद्विक की इस उपलब्धि के बाद से उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की तीन बेटियों का फुटबॉल टीम में चयन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम