Connect with us
Akshay Negi from Rudraprayag married Melody from London in Vasuki naag mandir garhwali marriage wedding uttarakhand latest news today
Image : social media ( Akshay Negi Rudraprayag marriage)

UTTARAKASHI

रूद्रप्रयाग के अक्षय नेगी ने लंदन की मेलोडी संग रचाया विवाह, गढ़वाली रीती-रिवाज से हुई शादी

Akshay Negi Rudraprayag marriage  : लंदन की मेलोडी को हुआ उत्तराखंड के अक्षय नेगी से प्रेम, गढ़वाली रीति रिवाज में विवाह हुआ संपन्न.. 

Akshay Negi from Rudraprayag married Melody from London in Vasuki naag mandir garhwali marriage wedding uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड व भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी युवतियां भी अब हिंदू रीति रिवाज से शादी कर अपना घर बसाने लगी है। एक ओर जहाँ प्रदेश के युवाओं को शादी करने के लिए लड़कियां नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ युवा अब विदेशी बहू लाने लगे है। ऐसी ही कुछ कहानी है रुद्रप्रयाग जिले के अक्षय नेगी की जिन्होंने लंदन की मेलोडी के संग हिंदू रीति रिवाजों मे सात फेरे लिए है। बताते चले स्थानीय लोगों ने मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही उनके विवाह में देवभूमि की संस्कृति की अनोखी झलक भी देखने को मिली।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ी लड़के ने हिंदू रीति रिवाज के साथ यूरोपियन लड़की से पहाड़ में रचाई शादी

Akshay Negi melody marriage Rudraprayag wedding: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जाखणी निवासी अक्षय नेगी बीते शनिवार को लंदन की मेलोडी के साथ विवाह के बंधन में बंधे हैं। दरअसल अक्षय ने उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के आदर्श पर्यटक बार्सू गांव में स्थित श्रीवासुकी नाग देवता मंदिर प्रांगण में लंदन की मेलोडी के साथ सात फेरे लिए। अक्षय और मेलोडी दोनो का विवाह खास रहा जहां पर स्थानीय लोगों ने मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया, वही दोनों का विवाह हिंदू रीति रिवाज और पहाड़ की विवाह परंपरा के तहत संपन्न हुआ।

नव दंपति को  मिला वासुकीनाग देवता का आशीर्वाद 

विवाह के दौरान उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की अनोखी परंपरा भी देखने को मिली। बताते चले अक्षय और मेलोडी के विवाह के अवसर पर नव दंपति को वासुकीनाग देवता ने अपना आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों के विशेष सहयोग के साथ विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रुद्रप्रयाग से आए पंडित अजय नौटियाल और वधू पक्ष से पंडित राजीव नौटियाल ने दोनों का विवाह संपन्न कराया।

अक्षय और मेलोडी के विवाह में तीन महाद्वीपों के लोग हुए शामिल ( rudrapryag Akshay Negi Melody Marriage) 

विवाह में कन्या पक्ष से आए तीन महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका यूरोप के लुईस बॉन, केजी बॉन, एलएस बुश व तीस विदेशी मेहमानों के साथ समस्त बार्सू गांव के ग्रामीण विवाह के साक्षी बने। विवाह समारोह में विदेशी मेहमान भी उत्तराखंडी संस्कृति का जमकर आनंद उठाते हुए नजर आए जो लोकगीतों पर खूब थिरके।

डोली मे बैठकर विदा हुई मेलोडी ( Akshay Negi melody marriage) 

बताते चलें अक्षय से विवाह करने के बाद मेलोडी को पहाड़ी रीति रिवाज के अनुसार डोली में बिठाकर विदा किया गया। इस दौरान गांव की ग्राम प्रधान दीपा रावत समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। विवाह के दौरान मेलोडी उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई। वर पक्ष से दूल्हे की दादी चंद्रा देवी माता दीपा देवी और अन्य रिश्तेदारों ने समस्त ग्रामीणों के सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया। विवाह में बंधने के बाद अक्षय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन इन उत्तराखंड के नाम का जो विजन रखा है उसे साकार करने के लिए उन्होंने पर्यटक गांव बार्सू में आकर विवाह संपन्न किया।

अक्षय और मेलोडी दोनों की ट्रेकिंग के दौरान हुई थी दोस्ती ( Akshay Negi from Rudraprayag married Melody from London in Vasuki naag mandir )

अक्षय और मेलोडी ने बताया कि वह दोनों ट्रैकिंग का काम करते है,जिसके चलते दोनों की एक दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती हो गई और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार मे बदल गई। काम के दौरान अक्सर मेलोडी और अक्षय बार्सू, दयारा बुग्याल, सूर्य टॉप बुग्याल में विभिन्न पर्यटक दलों को लेकर आते रहे। जहाँ पर लंदन की मेलोडी ने बार्सू में पारंपरिक शादी समारोह को करीब से देखा व यहाँ के त्योहारों में भी शामिल हुई जिसे देखकर वो बेहद आकर्षित हुई। इस दौरान उन्होंने सोच लिया था की वो अपनी शादी श्रीवासुकी नाग मंदिर में करेंगी और आखिरकार उन्होंने गढ़वाली रीति-रिवाज मे अक्षय नेगी के शादी कर ली।

More in UTTARAKASHI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!