Connect with us
Almora car accident during going Delhi to deghat
Image : social media ( Almora car accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Almora car accident: अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा देघाट जा रही कार गिरी खाई में

Almora car accident  : दिल्ली से देघाट जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा..

Almora car accident during going Delhi to deghat   : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली से देघाट की ओर जा रही कार पनुवाडोखन के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते एक युवक की जिंदगी चली गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है ।

यह भी पढ़े :पिथौरागढ़: 2 सगी बहनों समेत 8 की गई जिंदगी मृतकों की सूची जारी Pithoragarh max accident

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के देघाट थाना के स्याल्दे तहसील के पीपोरा तिमली गांव के निवासी 18 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र चंदन राम व नई दिल्ली संगम विहार J3 /22A के निवासी 45 वर्षीय सुरेश राम पुत्र बहादुर राम आज बुधवार की सुबह 5:30 बजे एर्टिका कार संख्या UK19TA-2494 मे सवार होकर दिल्ली से देघाट की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार भतरौंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनुवाडोखन के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते मोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक सुरेश राम गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायल को पहुॅचाया अस्पताल

जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया वहीं घायल चालक को खाई से निकालकर रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया जबकि मोहित कुमार के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान मे रखा गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही आगे की कार्यवाही जारी है। बताते चले मोहित कुमार के शव को उनके परिजन रानीखेत ले गए हैं जबकि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!