Connect with us
फोटो सोशल मीडिया Tanakpur engineering college accident

UTTARAKHAND NEWS

Champawat news:टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हादसा अल्मोड़ा के इंजीनियर समेत 2 की मौत

Danya almora engineer shivraj Chauhan died accident Dr Abdul Kalam engineering college tanakpur champawat: सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान हुआ हादसा, दम घुटने से चली गई दोनों की जिंदगी 

Danya almora engineer shivraj Chauhan died accident Dr Abdul Kalam engineering college tanakpur champawat: उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां टनकपुर स्थित डा. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज परिसर में निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान एक बड़ा हादसा घटित हो गया। जिसमें एक इंजीनियर और मिस्त्री की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि यह सेप्टिक टैंक इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित महिला छात्रावास के लिए बनाया जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को टैंक के भीतर से बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand love jihad: मोनिश बना मनीष shadi.com के जरिए की शादी अब धर्मान्तरण का दबाव

पिट के अंदर से बाहर नहीं निकले दोनों 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले के टनकपुर के छीनीगोठ स्थित डॉक्टर अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज में इन दिनों महिला छात्रावास के लिए शौचालय पिट का निर्माण कराया जा रहा था। कुछ सप्ताह पहले पिट का लेंटर डाला गया था। जिसकी शटरिंग को रविवार को खोलने का कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा किया जा रहा था।

बताया गया है कि दोपहर बाद शटरिंग को खोलने के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के नौगांव निवासी मिस्त्री हसन पुत्र तौकीर रजा (24) पिट में गया, परंतु जब वह काफी देर तक पिट से बाहर नहीं निकला तो काम देख रहा कंपनी का इंजीनियर शिवराज चौहान भी सेप्टिक टैंक में कूद गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब एक घंटे बाद भी न तो मिस्त्री पिट से बाहर आया ना ही इंजीनियर बाहर निकला। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तुरंत दोनों को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: ताड़ीखेत में टूटी पुलिया रामनगर रानीखेत मार्ग अवरुद्ध

अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र का रहने वाला था मृतक इंजीनियर शिवराज 

बताया गया है कि मृतक इंजीनियर 24 वर्षीय शिवराज मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र के चगेटी भनौली का रहने वाला था। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में टनकपुर उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. घनश्याम तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है क्योंकि दोनों के मुंह में गंदा पानी भी भरा हुआ था। हालांकि दोनों की मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

बताया जा रहा है कि जिस सेप्टिक टैंक में यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है ,वह करीब 10 फीट गहरा, आठ फीट लंबा और छह फीट चौड़ा था। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें- Bhowali news today: भवाली में कलयुगी बेटे ने लाठी से वार कर खत्म कर दी पिता की जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!