Almora scooty pickup accident : तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, खाई में गिरी स्कूटी ,महिला की गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम…
almora family returning from kasar devi wife Rafiqa Begum died scooty pickup accident today selfie uttarakhand latest news : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमे दंपति स्कूटी समेत गहरी खाई में जा गिरे जिसमें महिला की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Chamoli car Accident: देवखाल में खाई में गिरी कार भैयादूज मनाकर लौट रहे दंपति बेटे की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बंगाल के कमर कुंडू थाना सिंगूर कोलकाता के रहने वाले 45 वर्षीय वापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक व उनकी पत्नी 35 वर्षीय रफीका बेगम वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के गोपालधारा के निवासी है। दरअसल दोनों दंपति बीते गुरुवार को बागेश्वर जिले के गरुड़ से आए अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन और उनकी पत्नी कुलसुम बेगम तथा दो बच्चों के साथ कसार देवी अल्मोड़ा घूम कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान सभी लोग अलग-अलग दोपहिया वाहनों में सवार थे।
गरुड़ से आए रिश्तेदारों के साथ गए थे घूमने तभी हो गया हादसा
तभी जैसे ही सभी लोग फलसीमा के पास पहुंचे तो उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास रुककर सड़क किनारे खड़े होकर अल्मोड़ा की फोटो खींचने लगे। तभी इस दौरान अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। जिसके कारण वापी मंडल व उनकी पत्नी रफीका बेगम स्कूटी समेत गहरी खाई में जा गिरे। तभी अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
खाई मे उतरकर चलाया गया रेस्क्यू अभियान, काफी देर तक नही चला रफीका का पता
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहाँ पहुँचकर उन्होंने दंपति का रेस्क्यू करना शुरू किया। इस दौरान वापी मंडल तो खाई में एक चीड़ के पेड़ पर अटके मिले लेकिन उनकी पत्नी रफीका स्कूटी समेत 30 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। हालांकि अंधेरा होने के कारण रफीका का काफी देर तक कुछ पता नही चला। इसके बाद रेस्क्यू टीम महिला को खोजने के लिए और अधिक खाई की गहराई में गई। जहाँ पर रफीका सड़क से नीचे खाई की झाड़ियो मे बेसुध पड़ी मिली।
डॉक्टरों ने कहा अस्पताल पहुँचने से पहले रफीका तोड़ चुकी थी दम
इसके बाद रफीका को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि रफीका के पति वापी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जब महिला को अस्पताल लाया गया तो उस समय वह मृत अवस्था में थी जिनके सिर पर गम्भीर चोटे लगी थी। बताते चले हादसे मे मृतका रफीका की रिश्तेदार कुलसुम बेगम भी घायल हुई है।