Almora Haldwani highway Update : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर 11 अप्रैल तक वाहनों की आवाजाही रहेगी ठप, रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक नही चलेंगे वाहन .. Almora Haldwani highway Update: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लंबे समय से नासूर बना क्वारब क्षेत्र अभी भी बार-बार भूस्खलन की जद में आ रहा है। जी हां.. अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी खतरा टला नहीं है जिसके चलते यहां पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण मार्ग असुरक्षित हो गया है जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके तहत आगामी 11 अप्रैल तक वाहनों की आवाजाही पर रात के समय व तड़के रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार क्वारब पुल के पास हाईवे के लगभग 200 मीटर हिस्से पर खतरा बना हुआ है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यही वह जगह है जहां पर बार-बार भूस्खलन होता है और मार्ग अवरुद्ध हो जाता है जैसे चमोली में पागलनाले ने पागल किया है सबको वैसे ही इस मार्ग पर रोजाना लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ती हैं।
बता दें अल्मोड़ा हल्द्वानी NH पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने एक बार फिर से 11 अप्रैल तक रात के 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके चलते इस समय पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। दरअसल बीते शुक्रवार को डीएम आलोक कुमार पांडे ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए बताया कि NH के 200 मी हिस्से पर खतरा बरकरार है जिसको ध्यान में रखते हुए व यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। बताते चले ये मार्ग अक्सर क्षतिग्रस्त होता रहता है जहां पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने का खतरा बना रहता है। इसलिए समस्त वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि वो इस मार्ग का उपयोग करने की जगह अन्य सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें ताकि उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़ सके ।