Almora kwarab road update : क्वारब डेंजर जोन की समस्या का जल्द होगा समाधान, हिल कटिंग के बाद हटाया जाएगा पहाड़ी से ओवरलोड मलबा, लोगो को मिलेगी राहत..
Almora Bhowali kwarab national highway latest news : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित क्वारब लगातार लोगो के लिए मुसीबत खड़ी करता रहता है जहां पर आए दिन पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा बना रहता है जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोजाना रोक लगाई जाती है । हालांकि इस बीच परेशानी का कारण बने दो जिलो की सीमा पर बसे क्वारब डेंजर जोन के स्थाई समाधान के लिए जल्द कार्य किया जाएगा वहीं हिल कटिंग के बाद पहाड़ी से ओवरलोड मलबा हटाया जाएगा जिससे यात्रियों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़े :Almora highway अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे का बुरा हाल, दरकती पहाड़ी गिरते पत्थर बन रहे आफत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर बसा क्वारब डेंजर जोन बन चुका है जिसका स्थायी समाधान ना हो पाने के कारण लोगो की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है विशेषकर वर्षा के दौरान पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरते रहते है । इस बीच क्वारब मे सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहाड़ी के ओवरलोड हिस्से पर मलवा हटाने का कार्य हिल कटिंग के बाद किया जाएगा। बताते चलें इसके लिए लगभग 21 करोड़ की लागत से कार्य किया जाना है जिससे इस मार्ग पर जल्द स्थाई समाधान हो सकेगा।
डेंजर जोन मे सुधार कार्य जल्द होगा शुरू
डेंजर जोन के ऊपरी हिस्से में सुधार कार्य दो दिन के भीतर शुरू होना है जिसके लिए प्रथम चरण में पहाड़ी पर एकत्र ओवरलोड मलबे को हटाने का काम किया जाएगा। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि पुल छोर से करीब 20 मीटर राफ कास्ट कर दी गई है जबकि एक दो दिन के भीतर अब हिल कटिंग कार्य शुरू कर पहाड़ी पर एकत्र ओवरलोड मलबे को हटाने का शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इन दिनों नदी छोर से सुरक्षा दीवार निर्माण काम तेजी से किया जा रहा है जो यात्रियो के लिए राहत की खबर है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।