बधाई: रानीखेत की अंशिका बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड दसवीं में प्रदेश भर में हासिल किया 23 वां स्थान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में आंशिका बिष्ट के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंशिका मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के वलना रानीखेत की रहने वाली है जो वर्तमान मे मालरोड की निवासी है तथा रानीखेत विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा है जिन्होंने इस वर्ष हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेशभर मे 23 वां स्थान हासिल किया है। दरअसल अंशिका ने 5 तक की शिक्षा कनोसा कॉन्वेंट स्कूल रानीखेत से प्राप्त की है। अंशिका बताती है कि वह सुबह दो घंटा और दोपहर तथा शाम को भी नियमित रूप से दो-दो घंटे पढ़ाई किया करती थी जिसकी बदौलत उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल अंशिका के पिता हेमंत सिंह बिष्ट माल रोड में केयर टेकर का कार्य करते हैं जबकि अंशिका की माता बीना बिष्ट गृहणी है। अंशिका आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। अंशिका का कहना है कि मेहनत से ही सफल भविष्य की राह तय होती है । अंशिका की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।