Harsh Kafar Girish Tiwari Award: अल्मोड़ा के हर्ष काफर को उनकी जनपक्षीय कविताओं के लिए मिलेगा गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान…Harsh Kafar Girish Tiwari Award: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं का हुनर किसी से छुपा नहीं है। यहां के युवा जिस भी क्षेत्र में जाते हैं वहां सफलता के झंडे गाढ़कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। ऐसी ही कुछ विशेष पहचान बनाई है अल्मोड़ा जिले के हर्ष काफर ने जिन्हें उनकी जनपक्षीय कविताओं के लिए जाना जाता है और अब आगामी 29 व 30 मार्च को होने वाले उमेश डोभाल स्मृति समारोह में उन्हें उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बताते चलें ट्रस्ट की पहल पर हर साल प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के युवा पत्रकारों को उनके बीते वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाता है। जिसमे इस बार हर्ष काफर को भी सम्मानित किया जाएगा। हर्ष को अधिकतर आप सोशल मीडिया पर भी सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए देखते होंगे।
बता दें पौड़ी जिले के सिरोली गांव मे स्वर्गीय उमेश डोभाल की स्मृति में आगामी 29 व 30 मार्च दो दिनों के लिए उमेश डोभाल स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बहुत से युवाओं को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसी बीच अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के माला गांव के रहने वाले हर्ष काफर को उनकी जनपक्षीय कविताओं के लिए गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति से सम्मानित किया जाएगा जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल हर्ष ने पंजाब के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की तथा पढाई पूरी होने के पश्चात नौकरी करने का फैसला लिया मगर जब उनका मन नौकरी में नहीं लगा तो उन्होंने वापस अपने पहाड़ लौटने का निर्णय लिया। हर्ष को कविताएं लिखने का शौक था जिसके चलते उन्होंने कविताएं लिखी और फिर उन्हें लोगों के सम्मुख प्रस्तुत किया जो बहुत से लोगों को पसंद आने लगी। दरअसल हर्ष के द्वारा लिखी गई कविताएं हर दर्जे के लोगों को पसंद आती है क्योंकि उनकी कविताओं में पहाड़ की पीड़ा झलकती है । इसके अलावा उन्होंने कई सारे मुद्दों पर कविताएं लिखी है । हर्ष कविताओं के अलावा व्यंग आदि भी लिखते है । हर्ष की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।