Connect with us
amit kumar of bangaon kanda Bageshwar missing from kotmanya berinag Pithoragarh from marriage uttarakhand latest news today
Image : social media ( Kanda Bageshwar marriage news)

UTTARAKHAND NEWS

Kanda Bageshwar news: बागेश्वर बरात में पांखू गया कांडा का युवक 4 दिन से लापता

Kanda Bageshwar marriage news : बरात में गया युवक चार दिन से लापता, नही मिला कुछ सुराग, परिजन परेशान..

amit kumar of bangaon kanda Bageshwar missing from kotmanya berinag Pithoragarh from marriage uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है , जहां पर बरात मे शामिल होने गया युवक चार दिनों से लापता चल रहा है। बताते चले युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है जिसके चलते उसके परिजन बेहद चिंतित हैं। लापता युवक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के पास युवक की गुमशुदगी की दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़े :Garur Bageshwar news today: बागेश्वर गरूड़ बरात में गए युवक का शव बरामद 3 दिन से था लापता

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बनेगांव निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार पुत्र साधू राम बीते 25 नवंबर को पिथौरागढ़ जिले के पांखू बरात में शामिल होने के लिए गया था। दरअसल इस दौरान कोटमान्य के पास अमित का वाहन छूट गया और वो शादी में नहीं पहुंच पाया। हैरानी की बात तो यह है कि अमित ना तो बरात में शामिल हो पाया और ना ही वापस घर लौटा है।

अमित का चार दिनों से नही चला कुछ पता ( Bageshwar amit kumar missing news today) 

अमित को लापता हुए चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसका कुछ सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उसके परिजन बेहद चिंतित है। अमित के परिजनों ने अपने जानने वालों से लेकर हर जगह अमित की खोज की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। अमित के परिजनों ने अंत मे थक हारकर पुलिस प्रशासन के पास अमित की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। अमित के परिजनों को उसके साथ अनहोनी होने का डर सता रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!