Amit Morya Murder Haldwani : कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए दुकान की ओर गए 10 वर्षीय अमित की ह्त्या, सिर धड से अलग, हाथ भी काटा…
Amit Morya Murder Case Haldwani khera Gaulapar news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर 10 वर्षीय मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर उसका शव मिट्टी के नीचे दबा दिया गया । इतना ही नहीं बल्कि बच्चे का सिर और दाएं हाथ का पंजा शरीर से अलग कर कट्टे में डालकर आम के बगीचे में दफनाया गया था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Chamoli News: चमोली में नवविवाहिता की गई जिंदगी, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाही बरेली के अमौर गांव के रहने वाले खूबकरन मौर्या का परिवार हल्द्वानी के पश्चिमी खेड़ा गौलापार में निवासरत है। दरअसल बीते सोमवार को खूबकरन का 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य दोपहर 12:20 पर कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए दुकान की ओर गया था लेकिन काफी वक्त गुजरने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा जिसके चलते परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला आखिरकार थक हारकर उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसके तहत काठगोदाम पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो सीसीटीवी में अमित पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों समेत अन्य पड़ोसियो से पूछताछ की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
एक ही परिवार के 6 लोग हिरासत मे
बताते चले जिस युवक के साथ बच्चा आखरी बार देखा गया था उसके घर के बाहर ही बच्चे की चप्पल दिखाई दी जिस पर अनहोनी की आशंका पर परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं बीते मंगलवार की सुबह फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर कुछ दूर बगीचे में मिट्टी खुर्द बुर्द होने पर पुलिस को शक होने लगा इसके बाद उन्होंने मिट्टी की खुदाई की तो कट्टे में बच्चे का शव बरामद हुआ जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस ने शक के आधार पर एक ही परिवार के 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।
किसान के बेटे की ह्त्या
बताते चलें खूबकरन बटाईदार का काम करने वाले किसान है जिनके बेटे अमित की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई वही बच्चे का सिर और दाएं हाथ का पंजा शरीर से अलग कर धड़ को कट्टे में डालकर आम के बगीचे में दफनाया गया था। मृतक के परिजनों ने इसे तांत्रिक क्रिया के लिए बच्चे की बलि देने का गम्भीर आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस की टीम हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।