Connect with us
Haldwani Amit Morya Murder Case latest news update today
Image : social media ( Haldwani Amit Murder News)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani Amit case: हल्द्वानी अमित हत्याकांड नरबली की आंशका नहीं मिला सिर मां बेसुध

Haldwani Amit Murder News: 10 वर्षीय अमित मौर्या की ह्त्या पर परिजनों ने तहरीर में लगाया तांत्रिक क्रिया का आरोप, सारे सबूत सामने पुलिस के हाथ फिर भी खाली, इंसाफ मांगने पर सड़क पर घसीटा मारी लाठियां...

Haldwani Amit Morya Murder Case latest news update today: गौरतलब हो कि बीते दिनों नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था जहां पर एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे अमित मौर्या की ह्त्या कर उसके शव को आम के बगीचे के नीचे मिट्टी में दफनाया गया वही बच्चे के सिर और हाथ का पंजा गायब था। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में तो लिया मगर अभी तक हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है जिसके चलते बच्चे के परिजन इंसाफ के लिए लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं मगर अभी तक इंसाफ नही हो पाया है। बताते चले जब बच्चे की इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए लोग सड़कों पर उतरे तो भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस ने उन पर लाठियां चार्ज तक कर दी। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते हुई है।

यह भी पढ़े :Haldwani news: कोल्डड्रिंक लेने दुकान गया था 10 वर्षीय अमित, मिट्टी के नीचे मिला शव

गौरतलब हो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाही बरेली के अमौर गांव के रहने वाले खूबकरन मौर्या वर्तमान में परिवार सहित हल्द्वानी के पश्चिमी खेड़ा गौलापार में रहते है। दुकान में बीते सोमवार को कोल्डड्रिंक लेने गए उनके 10 वर्षीय बेटे अमित मौर्या का क्षत विक्षत शव एक बगीचे में बीते मंगलवार को बरामद हुआ था। इस नृशंस हत्याकांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमित का धड़ तो बगीचे में दफ़नाया गया था परंतु उसका सिर और दायां हाथ गायब था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस घर के बगल में उनके बच्चे की लाश मिली है उसमें रहने वाला परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता है उनका कहना है कि अमित की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते की गई है जिसका सिर और दाएं हाथ की कलाई अलग कर कहीं फेंक दी गई है जो अभी तक बरामद नहीं हुई है। बताते चले पुलिस ने कई घंटे तक मासूम के सिर और हाथ की कलाई खोजने का प्रयास किया लेकिन उन्हें इसमें असफलता हासिल हुई। अमित के पिता ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ
ह्त्या का मुकदमा दर्ज करने की माँग की है ।

इंसाफ की लडाई लड़ने पर खानी पड़ी लाठियां

2 दिन बीत जाने के बाद जब हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा जिन्होंने बीते बुधवार की सुबह पश्चिमी खेड़ा से 3 किलोमीटर पैदल चलकर काठगोदाम थाने में न्याय की गुहार लगाई जहां पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद नैनीताल के मल्ली पुलिस चौकी पहुंचकर सड़क को जाम किया जहां पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं लोगों ने चौकी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू की इतना ही नहीं बल्कि कई दौर की वार्ता विफल रही। पुलिस ने लोगों को उठने को कहा लेकिन उनका कहना था कि पुलिस पहले हथियारों को सामने लाए जिन्होंने ऐसे हत्याकांड को अंजाम दिया है कुछ देर बाद और थानों की पुलिस को बुलाया गया इसी दौरान आक्रोशित भीड़ में घुसे निरीक्षक ने लोगों के साथ धक्का मुक्की कर मृतक बच्चे के परिवार का हाथ पकड़कर सड़क पर घसीट दिया और उन्हे किनारे कर दिया बस जिस पर आक्रोशित भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया जिन्होंने चारो तरफ से एक महिला पुलिस अधिकारी की गाड़ी को घेरते हुए जमकर बवाल काटा। जब लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर खदेड़ना शुरू किया जिसमे लोगो को चोटे भी आई । 2:15 बजे पुलिस की टीम ने फिर से अमित के सिर और हाथ की तलाश शुरू की लेकिन दो-तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अमित के शरीर के अंग बरामद नही हुए ।

नरबलि की आशंका

अमित मौर्य के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की जिस दिन उनके बेटे की हत्या हुई थी उस दिन आरोपियों के घर में पूजा पाठ चल रहा था ऐसे में उन्हे लग रहा है कि अमित की नरबलि के तहत हत्या हुई है । मामले में एक ही परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है लेकिन वो बार बार अपने बयान बदल रहे है ।

चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अमित की ह्त्या को चार दिन हो चुके है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है । पुलिस ने आरोपियों की घर की फिर से तलाशी ली इतना ही नही बल्कि घर में रखे कबाड़ जैसे सामान को बाहर तक निकलवाया दिया गया जिसके बाद घर का कोना-कोना छान मारा, घर के पीछे स्थित गोठ (पशुशाला) का भी बारीकी से निरीक्षण किया यहाँ तक की फोरेंसिक टीम ने यहां से नमूने लिए जिस कट्टे में लाश मिली थी उसे सुंघाकर स्निफर डॉग को एक बार फिर दौड़ाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा । टीम ने घर से सौ मीटर के दायरे में आने वाले निर्माणाधीन मकान को भी खंगाला। इसके बाद गौला नदी की ओर खेतों और पेड़ों के झुरमुट तक तलाशी अभियान चलाया गया। मुख्य सड़क से मकान तक आने वाले रास्ते पर पड़ने वाले खेतों की भी छाना गया वहीं देर शाम अभियान रोक दिया गया। पुलिस आज शुक्रवार को भी तलाश मे जुट चुकी है ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!