Dehradun elephant news today : माता पिता संग स्कूटी में बैठकर जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पटककर उतारा मौत के घाट, परिजनो मे मचा कोहराम..
An elephant killed 12 years old kunal thapa riding scooty with parents dehradun uttrakhand latest news today : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगातार गुलदार और भालू के हमले बरकरार हैं। वहीं दूसरी ओर अब मैदानी इलाको मे भी वन्यजीवों का आतंक देखने को मिल रहा है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है, जहां पर स्कूटी में बैठकर जा रहे दंपति के बीच से उनके बच्चे को हाथी ने खींचकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Haridwar car Accident today: हरिद्वार सगाई से लौट रहे व्यापारी की कार हादसे में गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट क्षेत्र के कोठारी मोहल्ला के निवासी कमल थापा और उनकी पत्नी नीलम थापा अपने 12 वर्षीय पुत्र कुणाल थापा को स्कूटी मे बैठाकर बीते गुरुवार की शाम करीब 4:15 बजे कालू सिद्ध मंदिर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुणाल अपने परिजनों के साथ स्कूटी में बीच पर बैठा हुआ था। तभी कालू सिद्ध मंदिर से कुछ दूर पीछे थानो वन रेंज के जंगल मे हाथी ने स्कूटी में बैठे छठवीं के छात्र कुणाल को सूंड से नीचे खींचकर पटक कर मार डाला।
हाथी ने ले ली मासूम बच्चे की जिंदगी ( dehradun breaking news)
घटना के बाद दंपति ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन फिर भी हाथी वहीं पर खड़ा रहा। इसके बाद कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया और अपने पुत्र को लेकर तुरंत जॉली ग्रांट अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कुणाल थापा को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसके अन्य परिजन भी तुरंत अस्पताल पहुंचे जहाँ पर उन्होंने इस घटना पर भारी दुख प्रकट किया। घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
डीएफओ नीरज शर्मा ने इस रास्ते से ना गुजरने की दी सलाह ( dehradun news today)
इस घटना पर देहरादून के डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार हथिनी की निगरानी कर रही है, वहीं स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को फिलहाल इस रास्ते से ना गुजरने की हिदायत दी गई है। बताते चले हथिनी अपने बच्चे की रक्षा के लिए अक्सर उत्तेजित हो जाती है जिससे वो आक्रामक व्यवहार दिखा रही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।