Ankita bhandari case judgement : अंकिता ह्त्याकांड मे तीनों आरोपियों को हुई उम्र कैद की सजा, माता पिता ने हत्यारो को फांसी की सजा न मिलने पर जताई निराशा….
Ankita bhandari case decision mother father view : उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के मामले मे कोर्ट ने बीते शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए पुलकित आर्य सौरभ भास्कर अंकित गुप्ता को उम्र कैद की सजा सुनाई जैसे ही न्यायालय ने अंकिता के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई तो अंकिता की माँ की आँखे भर आई । उनके दोनो हाथ भी आँसुओं का दरिया थाम ना सके । अंकिता की माता सोनी देवी ने कहा की तीनों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए इसके लिए वह हाईकोर्ट जाने को तैयार है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते दोपहर के करीब 3:45 बजे अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह और मां सोनी देवी जैसे ही न्यायालय से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत कर बताया कि वह हत्यारों को मिली सजा से संतुष्ट तो नही है लेकिन उनकी बेटी की आत्मा को थोड़ी शांति जरूर मिली होगी उन्होंने कहा कि मेरे जीते जी उनको फांसी होती तो अच्छा होता। जिस तरह से उन्होंने हमारी बेटी के साथ इतना बुरा किया है और हमारी जिंदगी को नर्क बना दिया एक माँ ही समझ सकती है अपनी बेटी को खोने का दर्द अभी यह लड़ाई यही समाप्त नहीं हुई है बल्कि अब यह लडाई और बड़ी हो गई है । अंकिता की मां ने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले ताकि कोई भी किसी बेटी के साथ गलत करने से पहले हजार बार सोचे। उन्होंने उत्तराखंड की जनता और मीडिया का आभार प्रकट किया है । अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा की जिस तरह से उन्होंने मेरी बेटी को मारा है तो मेरा कहना है कि मौत के बदले उन्हें भी मौत मिले।