Ankita Kanti UPSC Result : सिक्योरिटी गार्ड की बेटी अंकिता कांति ने उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा, ऑल इंडिया में हासिल की 137वीं रैंक, बढ़ाया परिजनों का मान...
Ankita Kanti got 137 rank in UPSC Result : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की बहुत सारी बेटियों ने यूपीएससी यूके एसएससी ,यूकेपीएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। हम आए दिन आपको ऐसी ही बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली अंकिता कांति से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 137 वीं रैंक हासिल की है।
बता दें मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के छोटे से गांव चिरखून की रहने वाली व वर्तमान में राजधानी देहरादून के हरभजवाला की निवासी अंकिता कांति ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 137वीं रैंक हासिल की है। दरअसल अंकिता ने हाई स्कूल की शिक्षा तुंतोवाला के दून मॉडर्न स्कूल से प्राप्त की बता दें अंकिता ने उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92.40 % अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में 22 वां स्थान प्राप्त किया था। अंकिता बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है जिन्हे पढ़ने के लिए कई किलोमीटर दूर ट्यूशन जाना पड़ता था इतना ही नहीं बल्कि अंकिता को सर्दियों में काफी दिक्कत भी होती थी लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के दौरान अंकिता का सपना शिक्षिका बनना था ताकि वह अभावग्रस्त और दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को शिक्षा दे सके। इसके बाद 2018 में संजय पब्लिक स्कूल करबारी से इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.4% अंक हासिल कर देहरादून में टॉप किया जिसके चलते वह प्रदेश भर में चौथे स्थान पर रही। जिसके बाद अंकिता ने डीबीएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और फिर डीएवी कॉलेज से भौतिक विज्ञान में एमएससी की इसी दौरान अंकिता यूपीएससी की तैयारी में लगी रही। अंकिता के पिता देवेश्वर कांति बैंकों में कैश ले जाने वाली कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है जबकि उनकी माता ऊषा कांति गृहणी है। अंकिता की छोटी बहन अंजलि का भी बैंक में चयन हो रखा है जबकि उनकी सबसे छोटी बहन अनुष्का भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई है। अंकिता बताती है कि उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं से यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने की ठानी हुई थी। अंकिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।