krish rana Anushka Negi Basketball kotdwar कोटद्वार की अनुष्का नेगी और क्रिश सिंह राणा का राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन, 15 से 21 दिसंबर के बीच हैदराबाद मे आयोजित प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग…..
krish rana Anushka Negi Basketball kotdwar: उत्तराखंड की होनहार बेटियां व नौनिहाल हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नही बल्कि वे अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप , बास्केटबाल जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको पौड़ी जिले के क्रिश राणा और अनुष्का नेगी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल मे हुआ है ।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर के कल्पेश उपाध्याय का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन….
krish rana Anushka Negi Basketball Championship kotdwar Pauri Garhwal बता दें पौड़ी जिले के कोटद्वार की पदमपुर निवासी अनुष्का नेगी और क्रिश सिंह राणा ने 6 व 7 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए विशेष उपलब्धि हासिल की है जिसके चलते उनका चयन हैदराबाद मे 15 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली 49 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। दरअसल दोनों खिलाड़ी पिछले दो वर्षों से स्थानीय बास्केटबॉल कोर्ट चमोली मे बास्केटबॉल अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे है। बताते चले क्रिश के पिता सूरज सिंह राणा पूर्व सैनिक है जबकि अनुष्का के पिता दर्शन सिंह नेगी भी पूर्व सैनिक रह चुके हैं। अनुष्का और क्रिश ने इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने कोच विष्णु चमोली एवं आर्य ध्यानी को दिया है। क्रिश और अनुष्का की इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को इंग्लैंड में मिला ईपिक अवार्ड, बढ़ाया देश प्रदेश का मान