11वी गढ़वाल राइफल्स में तैनात उत्तराखंड का लाल राजेंद्र सिंह नेगी… पाकिस्तान सीमा पर लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के अंबीवाला स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बीते नौ जनवरी को सुबह करीब 11 बजे गुलमर्ग में पाकिस्तान सीमा के पास पैदल पैट्रोलिंग के कर रहे थे। प्रैट्रोलिंग के दौरान हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का बर्फ में पैर फिसल गया और वे रपटकर सीमा पार पाकिस्तान पहुंच गए। जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सेना के अधिकारियों द्वारा जैसे ही जवान के लापता होने की सूचना परिजनों को दी गई तो परिवार में हड़कंप मच गया। खबर सूनने के बाद से जहां हवलदार राजेंद्र की पत्नी राजेश्वरी देवी और उनके तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं जवान के माता-पिता एवं स्वजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि चार भाइयों में सबसे बड़े राजेंद्र के माता-पिता अपने अन्य तीन बच्चों के साथ पैतृक गांव पंजियाणा में ही रहते हैं। गांव में ही लापता जवान के पिता रतन सिंह नेगी की चाय की एक छोटी सी दुकान है। लापता जवान की दो बेटियां अंजलि और मीनाक्षी आठवीं और चौथी कक्षा में पढ़ती हैं जबकि उनका बेटा प्रियांश छठी कक्षा में है। पत्नी का कहना है कि लापता होने से एक दिन पहले आठ जनवरी को उन्होंने फोन पर अपने बच्चों और पत्नी से बात की थी।