Arun Rawat Missing Tehri: अरूण देहरादून के बार में करता था नौकरी, एकाएक लापता होने की खबर से परिजन परेशान, एक माह बाद भी कोई खबर नहीं….
Arun Rawat Missing Tehri
उत्तराखण्ड में जहां एक ओर नाबालिग किशोरियों, अविवाहित युवतियों के लापता होने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक 19 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। लापता युवक का नाम अरूण रावत पुत्र स्वर्गीय विशन सिंह रावत बताया गया है। वह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली तहसील क्षेत्र के दोणी वल्ली, पोस्ट ऑफिस मैगाधार, पट्टी ग्यारह गाँव, का रहने वाला था तथा वर्तमान में देहरादून के रायपुर में स्थित चाय सुट्टा बार में नौकरी करता था। बताया गया है कि अरूण से उसके परिजनों की अंतिम बार बात बीते 17 नवंबर को हुई थी, जिस पर उसने 1, 2 दिसंबर को घर आने की बात अपने परिजनों से कहीं थी। परंतु इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों के मुताबिक उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। युवक के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। बीते छः दिसंबर तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 12 दिनों से लापता विनीता भंडारी का शव जंगल से बरामद, आरोपित गिरफ्तार
Arun Rawat Tehri Garhwal
बता दें कि अभी तक पुलिस को भी उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। जिस पर परिजनों ने अब सोशल मीडिया पर भी आम जनमानस से अरूण को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में अरूण की पहचान इस प्रकार बताई गई है- रंग – सांवला, कद-5 फीट 2 इंच, नाक, कान, आंख -औसत, चेहरा -लंबा, एवं उम्र -19 वर्ष। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता अरूण के बारे में कोई भी सूचना मिलती है, या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 19 वर्ष के युवक को उसके परेशान परिजनों से मिलाने में मदद करे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें।
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा सूरज का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓
+917039825622
+917817984304