Ashish Bisht Army lieutenant: चमोली के आशीष बिष्ट ने भारतीय सेना में रहते हुए उत्तीर्ण की कमीशन की परीक्षा ,बने लफ्टिनेंट
Ashish Bisht Army lieutenant उत्तराखंड के युवा आज अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे है सरकारी से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में यहां के युवा उच्च पदों पर तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी न किसी होनहार युवा से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर एक बार हम आपको ऐसे ही होनहार युवा से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने सेना में रहते हुए अपने सपनों को साकार कर दिखाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के सुदूरवर्ती नंदानगर क्षेत्र के लाँखी ग्रामसभा के घिंघराण गाँव निवासी आशीष बिष्ट की। जो कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि आशीष बिष्ट कुछ वर्ष पूर्व ही सेना में भर्ती हुए थे लेकिन आशीष का सपना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का था इसलिए आशीष ने कमीशन फ़ाईट कर चार वर्षों की ट्रेनिंग की जिसके पश्चात आशीष ने शनिवार को देहरादून आईएमए में पासिंग आउट परेड के बाद 16 डोगरा रेजीमेंट में लेफ़्टिनेंट के पद पर नियुक्ति ली है।
यह भी पढ़िए:बधाई: टिहरी के गौतम नेगी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट IMA देहरादून से हुए पास आउट
बताते चलें कि आशीष के पिता स्व.मोहन सिंह बिष्ट भी भारतीय सेना में ही तैनात थे वर्ष 2007 में एक दुर्घटना में उनका देहांत हो गया।जब आशीष के पिता का देहांत हुआ तब आशीष तथा उनके भाई बहन छोटे थे। आशीष की माता ने आशीष को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद एनडीए की तैयारी करने के दौरान आशीष का चयन भारतीय सेना में हो गया। आशीष के अफसर बनने के जुनून ने उनकी पढ़ाई को जारी रखा तथा आशीष ने ऑफ़िसर के लिए कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद आशीष भारतीय सेना अकादमी देहरादून में ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। आशीष की पासिंग आउट परेड में उनकी मां अनीता देवी भी शामिल हुई जो अपने बेटे के कंधे पर स्टार लगाते हुए भावुक हो गई। आशीष की माता अपने बेटे की इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रही थी।