Gautam Negi lieutenant Army: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं गौतम, पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए हासिल की सैन्य वर्दी….
Gautam Negi lieutenant Army
आज शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून स्थित आउट परेड चल रही है जिसमें पीओपी से कुल 394 कैडेट पास आउट हुए हैं जिनमें से आज भारत को 355 युवा अफसर मिले है। उन्हीं युवाओं में से एक नाम टिहरी जिले के चम्बा विकास खण्ड के ग्राम सौड़-सनगांव निवासी गौतम नेगी का भी शामिल हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आज आईएमए देहरादून में उनकी पासिंग आउट परेड के दौरान उनके कंधों पर सितारे लगाए गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिता को खोया पर नहीं खोया हौसला, पौड़ी के हर्ष बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
IMA passout parade 2024
बता दें कि गौतम नेगी 170 फील्ड रेजिमेंट (तोपखाना) में कमीशन हुए हैं। बताते चलें कि गौतम नेगी के दादा धर्म सिंह नेगी और पिता विनोद सिंह नेगी भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बेटे की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौतम का सपना बचपन से ही सेना में अफसर बनने का था जिसके चलते उन्होंने 10वीं कक्षा से ही अफसर बनने की तैयारी शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार की अनुभूति भरेगी अपने सपनों की ऊंची उड़ान, हासिल किया फ्लाइंग अफसर का मुकाम