Uttarakhand assistant teacher bharti 2024 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी, 14 नवंबर से 10 दिसंबर तक जारी रहेंगे ऑनलाइन आवेदन…
Uttarakhand assistant teacher bharti 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आयोग ने सहायक अध्यापक की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police bharti: उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर दून की सड़कों पर गरजे बेरोजगार युवा
Uttarakhand teacher bharti 2024 बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनजातीय कल्याण विभाग के तहत सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके चलते इन पदों पर आगामी 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है। जिसमें विज्ञापन के मुताबिक सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 और सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर के 12 पदों को भरा जाएगा। इन भर्ती परीक्षाओं की लिखित परीक्षा आगामी 23 फरवरी 2025 को प्रस्तावित की गई है। बताते चलें इस भर्ती में राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हिसाब से पदों का विवरण दिया गया है लेकिन इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आरक्षण हाई कोर्ट में दायर याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू
आवश्यक जानकारी:-
आयु सीमा – 21 से 42 वर्ष
०आवेदन शुल्क- अनारक्षित व ओबीसी को 300 रुपये
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग अभ्यर्थियों को*- 150 रुपये शुल्क देना होगा।
ये रहेगी योग्यता:-
० असिस्टेंट टीचर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
० सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल का प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा, डीएलएड, बीटीसी अथवा 12वीं और 4 साल की बीएलएड डिग्री होना आवश्यक है।
० केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के लिए यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा पास होना जरूरी
० कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या BCA डिप्लोमा होना आवश्यक है
० LT डिप्लोमा या विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है।