Auli mini switzerland:- उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित है खूबसूरत पर्यटक स्थल औली, पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में है शुमार….
स्विट्जरलैंड (Auli Mini Switzerland):- “स्विट्जरलैंड” मध्य यूरोप का एक ऐसा देश जिसका नाम सुनते ही आंखों के सामने सपनो का एक खूबसूरत शहर नजर आने लगता है। जहां जाने की तमन्ना हर एक व्यक्ति अपने दिल में जरूर रखता है। अब मैं आपको अगर कह दूं की दुनिया भर में प्रसिद्ध और खूबसूरती में मशहूर और धरती पर स्वर्ग कहलाने वाला स्वीटजरलैंड देश भारत के उत्तराखंड में भी स्थित है तो क्या आप यकीन कर पाओगे, नही न। मगर दोस्तों स्विट्जरलैंड की ही भांति अपनी खूबसूरती के लिए विश्व और देश भर में प्रसिद्ध उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जो की भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहलाता है। और खुशी की बात है यह है कि यहां आने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आप कुछ ही बजट में यहां आकर बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसे खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हो। तो आईए जानते हैं उत्तराखंड में स्थित भारत देश के मिनी स्विट्ज़रलैंड के बारे में।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड का ट्यूलिप गार्डन सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट,..होगा विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
औली भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड (Auli Mini Switzerland of India)
बात हो रही है उत्तराखंड(Uttrakhand )के चमोली(Chamoli )जिले में स्थित मिनी स्विटजरलैंड (Mini Switzerland) यानी की “औली”(Auuli )की। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली एक खूबसूरत जगह और हिल स्टेशन है। यह चारों ओर से बेहद ही खूबसूरत वादियों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो की बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसा ही दिखने में प्रतीत होता है। चारों ओर से बर्फ से ढके और लदे पहाड़ औली की खूबसूरती को इस प्रकार उकेरती है मानो खुद कुदरत धरती पर उतर आया हो। यही नहीं प्रकृति की इस अद्भुत छटा को मन में समेटने के लिए हर कोई आतुर रहता है। जब औली के आस पास स्थित ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से सूर्योदय(Sunshine)और सूर्य अस्त(Sunset )होता है तो ऐसा लगता है मानो औली धरती पर स्वर्ग(Heaven on Earth) हो। प्रकृति ने औली को इतने खूबसूरती से नवाजा है की चारों ओर से मन मोह लेने वाले पहाड़ और बर्फ से घिरे होने के कारण यह हर किसी को स्वर्ग की अनुभूति प्रदान कराता है। औली न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि बर्फ की भरमार और ऊंचे ऊंचे बर्फ से लदे पहाड़ों के कारण यह विश्व भर में “स्कीइंग”(Skiing) के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां प्रकृति प्रेमी तो आते ही है साथ ही यह जगह स्कीइंग रेस के शौकीन और बर्फबारी में खेलने के शौकीन लोगों के लिए बेहतर जगहों में से एक है। इस जगह पर स्कीइंग के लिए 1300 मी लंबी स्की ट्रैक भी बनी हुई है। वही औली से कुछ ही दूरी पर करीब सामने एक पहाड़ दिखाई देता है जो बर्फ से ढकने के बाद एक खूबसूरत लेटी हुई युवति के आकार जैसा दिखता है। इसे स्लीपिंग ब्यूटी(Sleeping Beauty) के नाम से जाना जाता है। यही नहीं विश्व की सबसे ऊंची कृत्रिम झील(Artificial Lake) औली में स्थित है। जब इस झील में प्राकृतिक रूप से बर्फ मौजूद नहीं होता है तो तब इस झील में कृत्रिम तरीके से बर्फ बनाया जाता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस खूबसूरत जिले में बने सर्वाधिक 714 होम स्टे, बना स्वरोजगार का सशक्त साधन