गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड (Uttarakhand), आयुष पांडे का एनडीए (NDA) की नेवी विंग में चयन, पूरे देश में हासिल की 109वीं रैंक..
बात जब भी देश की सेनाओं की होती है तो देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) का नाम बड़े गर्व और सम्मान के साथ लिया जाता है। यह बात भी आज किसी से छिपी नहीं है कि देश की तीनों सेनाओं को सैनिक देने के मामले में उत्तराखंड अग्रणी स्थान रखता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां के युवा सेना में जाकर देशसेवा करने को लालायित रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन भारतीय रक्षा अकादमी (एनडीए) (NDA) की नेवी विंग के लिए हुआ है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले आयुष पांडे की, जो एनडीए में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात नौसेना में अफसर बन जाएंगे। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के रिपुंजय ने किया एनडीए में टॉप, अपने पहले ही प्रयास में की बड़ी सफलता हासिल
आयुष ने अपनी कड़ी मेहनत एवं स्वयं पर विश्वास के साथ ही अपने गुरूजनों एवं परिजनों को दिया है सफलता का श्रेय:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के बरी अंजनिया निवासी आयुष पांडे का चयन भारतीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की नेवी विंग में हो गया है। बता दें कि अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नोजगे पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने वाले आयुष ने एनडीए के परीक्षा परिणामों में पूरे देश में 109वीं रैंक हासिल की है। पोते की इस सफलता पर जहां उनके दादा शिरोमणि पांडे का कहना हैं कि उनका पोता भी अब देश की सेवा करेगा, जिसका उन्हें गर्व है, वहीं उनके पिता नवीन चंद्र पांडे भी बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत एवं स्वयं पर विश्वास के साथ ही अपने गुरूजनों एवं परिजनों को दिया है। उनकी इस सफलता पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: उथींड गांव के अविनाश बने भारतीय जल सेना में सब लेफ्टिनेंट, एनडीए के माध्यम से हुआ चयन