Lakshya sen Paris Olympic: पेरिस ओलम्पिक में लक्ष्य का शानदार आगाज, पहली जीत के साथ बढ़ाई देशवासियों की पदक की उम्मीद….
Lakshya sen Paris Olympic समूचे देश प्रदेश को खुशी से भर देने वाली एक बड़ी खबर फ्रांस की राजधानी पेरिस से सामने आ रही है। जहां चल रहे ओलम्पिक के अपने शुरुआती मैच में ही, उत्तराखण्ड के लाल और भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने मैदान मार लिया है। जी हां… शनिवार को हुए अपने पहले ग्रुप मुकाबले में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को करारी शिकस्त दी। लक्ष्य ने यह मैच 21-8 और 22-20 से अपने नाम किया। पहला सेट महज 14 मिनट में खत्म करने वाले लक्ष्य ने जहां इस गेम में शुरूआत से अपनी पकड़ मजबूत रखी वहीं दूसरे गेम में शुरूआत में काफी पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 22-20 से मैच अपने नाम किया। लक्ष्य की इस जीत से जहां उनके परिवार के साथ ही समूचे देश प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं उनकी लक्ष्य से ओलम्पिक में पदक की उम्मीद पहले से और भी अधिक बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- बधाई : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश और देश का मान
आपको बता दें कि भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के ग्राम रस्यारा के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार लम्बे समय से अल्मोड़ा जिला मुख्यालय क्षेत्र के तिलकपुर मोहल्ले में रहते हैं। पेरिस ओलम्पिक में अपने इस पहले मैच की शुरुआत अपने अंदाज में आक्रामक करते हुए लक्ष्य ने पहले गेम में महज 14 मिनट में 21-8 के बड़े अंतर से गेम को एकतरफा बनाते हुए बढ़त हासिल की वहीं दूसरे सैट में उन्होंने रणनीति में बदलाव किया। हालांकि उनकी रणनीति से ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन को वापसी करने का मौका मिला और उन्होंने लक्ष्य पर पांच अंकों की बढ़त बना ली। तभी लक्ष्य ने भी अपने खेल और अनुभव का शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल गेम में वापसी की बल्कि 22-20 के अंतर से पूरा मैच भी अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार जीता थामस कप, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन