Connect with us
Uttarakhand news: Bageshwar Delhi roadways bus stop at dhapolashera
Image : सांकेतिक फोटो ( Bageshwar Delhi Roadways Bus)

UTTARAKHAND NEWS

Bageshwar News: बागेश्वर के धपोलासेरा में बंद पड़ गई रोडवेज बस 18 यात्रियों के टिकट की वापस

Bageshwar Delhi Roadways Bus   : सड़क बंद होने के कारण 3 घंटे तक खड़ी रही बस, 18 यात्रियों के टिकट किए गए वापस…

Bageshwar Delhi Roadways Bus   : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है जिसका असर सीधे पहाड़ी मार्गों पर देखने को मिल रहा है जहां पर बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर भूस्खलन के कारण लगातार मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर डिपो से संचालित होने वाली दिल्ली अठपैसिया सेवा करीब 3 घंटे तक धपोलासेरा मे सड़क बंद होने के कारण फंसी रही।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा रोडवेज बसों में फ्री रहेगा सफर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार के करीब 8:00 बजे बागेश्वर जिले के अठपैसिया से दिल्ली के लिए बस अपने नियमित समय पर निकली लेकिन धपोलासेरा में सड़क पर मलबा और पेड़ गिरने के कारण सड़क बाधित हो गई जिससे बस को धपोलासेरा मे ही रुकना पड़ा इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान बस में कुल 26 यात्री सवार थे जिनमें से 18 यात्री जिला मुख्यालय तक ही यात्रा करने वाले थे लेकिन उन्होंने अपने टिकट वापस मांगकर अन्य टैक्सी वाहन में जाने का निर्णय लिया जबकि 3 घंटे बाद मशीन पहुंचने पर मलबे और पेड़ को सड़क से हटाया गया जिसके बाद बागेश्वर डिपो अठपैसिया से संचालित हुई।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!