उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा रोडवेज बसों में फ्री रहेगा सफर
By
Raksha Bandhan roadways bus Uttarakhand: 19 अगस्त रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर धामी सरकार का बहनों को खास तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकती हैं फ्री सफर…..
Raksha Bandhan roadways bus Uttarakhand हर वर्ष रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उत्तराखंड सरकार बहनों को खास तोफहा देती है। ठीक इसी प्रकार से इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को फ्री कर दिया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से बीते गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। यह सुविधा केवल उत्तराखंड राज्य के भीतर ही प्रदान की जाएगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 19 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड:13 महिलाओं और किशोरियों को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, 32 आंगनबाड़ी भी सम्मानित
दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को इस दिन सभी महिलाओं के लिए फ्री कर गया है। जिसका आदेश परिवहन निगम के महाप्रबंधक सीपी कपूर ने 8 अगस्त को जारी किया है। यह सेवा केवल उत्तराखंड के भीतर ही प्रदान की जाएगी जिसमें महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिसके चलते महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती है हालांकि परिचालक की ओर से ई टिकट मशीन से या फिर लगेज बुक से गंतव्य का टिकट बनाया जाएगा लेकिन इसमे धनराशि की जगह पर शून्य अंकित किया जाएगा क्योंकि इसका पूरा वहन राज्य सरकार करेगी। यदि कोई महिला उत्तराखंड परिवहन निगम की बसो में राज्य से बाहर सफर करती है तो उनसे किराया लिया जाएगा।