Bageshwar News Today : आग सेकने के दौरान हादसा,मकान की छत गिरने से मलबे के नीचे दबी सात ज़िंदगियां..Bageshwar News Today : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में अधिकांश मकान पुराने पत्थरों के मौजूद हैं जिन पर भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण लगातार खतरा बना रहता है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर बीते शनिवार को भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए। हालांकि ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन की मदद से सातों ज़िंदगियां तबाह होने से बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के सैलानी गांव के निवासी केदार राम पुत्र हेमराम बीते शनिवार की सुबह 9:49 पर अन्य सदस्यों के साथ आग सेक रहे थे। तभी भारी बारिश के कारण उनके मकान की छत गिर गई जिसके चलते केदार राम व उनकी 60 वर्षीय पत्नी हरमा देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य 13 वर्षीय आरती पुत्री चंदन राम, 9 वर्षीय दीपांशु पुत्र चंदन राम, 7 वर्षीय निकिता पुत्री चंदन राम, 5 वर्षीय ऋषि पुत्र चंदन राम व डेढ़ वर्षीय भावना उर्फ साक्षी मलबे के नीचे दब गए। वो तो गनीमत रही की पीड़ित परिवार के बेटे और बहू मकान के पास बने लकड़ी के घास के छप्पर में बैठे थे अन्यथा 7 जिंदगियां एक झटके में तबाह हो सकती थी। इस हादसे की सूचना बिना देरी के दोनो ने आसपास के लोगों को दी जिसके तहत सभी तुरंत मदद के लिए पहुँचे वहीं कुछ लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिनकी मदद से सभी घायलों का रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बैजनाथ भेजा गया जहाँ उनका उपचार किया गया । डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की स्थिति सामान्य है । वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की कोई जानहानि व पशुहानी की सूचना नहीं है। बरहाल केदार राम का पीड़ित परिवार अपने भाई नैनराम के यहां निवास कर रहे हैं। जबकि क्षतिग्रस्त मकान हेतु राहत सहायता के लिए तहसील स्तर से नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है।