Bageshwar Police Mahendra Rautela : पुलिस के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा. Bageshwar Police Mahendra Rautela: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर पुलिस के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों मे जिंदगी चली है । इस दुखद घटना से जहां मृतक जवान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है । बताया जा रहा है कि पुलिस का जवान इन दिनों अनुपस्थित चल रहा था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के रहने वाले 42 वर्षीय महेंद्र सिंह रौतेला पुलिस की तैनाती इन दिनों पुलिस लाइन बागेश्वर में थी। दरअसल महेंद्र सिंह नशे के आदि थे जो कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे । इतना ही नही बल्कि महेंद्र सिंह नौकरी से भी सस्पेंड चल रहे थे जिसके कारण वे ड्यूटी जाने मे लापरवाही कर रहे थे। वहीं बीते शनिवार के अपराह्न महेंद्र सिंह बागेश्वर के नुमाइशखेत के पास बने व्यू पॉइंट के पास मृत अवस्था में मिले। जैसे ही इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने पुलिस के जवान का शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह 2006 बैच के पुलिस अफसर थे। जिनकी मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद महेंद्र सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।