Connect with us
Uttarakhand news: Bajpur news live Snake bite Kelakhera area
Image : social media ( Bajpur news live)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: उत्तराखंड में सांप के डंसने से चली गई किशोर की जिंदगी

Bajpur news live    : केलाखेड़ा में सर्पदंश से किशोर की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम..

Bajpur news live Snake bite Kelakhera area    : उत्तराखंड में बरसात का सीजन शुरू हो चुका है जिसके चलते घर के नजदीक मौजूद झाड़ियो से सांप के निकलने का खतरा लगातार लोगो पर मंडरा रहा है । ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर एक 16 वर्षीय किशोर को सांप ने सोते समय डंस लिया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई वहीं परिजनो मे कोहराम मच गया ।

यह भी पढ़े :Mussoorie kempty fall News: मसूरी केंपटी फॉल में नहाने के दौरान सांप ने मचाई अफरातफरी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के केलाखेड़ा  नगर रत्नमड़ैया निवासी 16 वर्षीय समद अली पुत्र नूर अली बीते शनिवार की देर रात को खाना खाने के बाद सो रहे थे। दरअसल इस दौरान समद का हाथ चारपाई के नीचे लटक रहा था तभी घर में अचानक से घूसे सांप ने समद के हाथ पर डंस लिया जिसके कारण समद की चीख पुकार मच गई । बच्चे की चीख सुनते ही उसके परिजन उसे तुरंत बाजपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उन्हें डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला इसके बाद समद के परिजन उसे काशीपुर अस्पताल ले गए जहां से किशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया वहीं समद को मुरादाबाद में जब हकीम के पास ले जाया गया तो उन्होंने समद को मृत घोषित कर दिया।

कक्षा आठवीं का छात्र था समद

समद तीन भाई बहनों में से दूसरे नंबर का था जो मदरसे में कक्षा आठवीं का छात्र था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजन सदमे मे है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!