Banasur Kila paragliding : चंपावत के बाणासुर किले की पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग की उड़ानों की हुई शुरुआत, साहसिक पर्यटन और स्वरोजगार की दिशा में बड़ा कदम..
Banasur Kila paragliding: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में लगातार साहसिक पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है जिसके चलते अभी तक राज्य के कई सारे जिलों में विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई है। इसी बीच चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के बाणासुर किले की निकटवर्ती पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग उड़ानों का शुभारंभ किया गया है जिसे पर्यटन विभाग द्वारा चंपावत जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े :चमोली के राजेंद्र सिंह नेगी ने होम स्टे को बनाया स्वरोजगार बोले पलायन रोकने में कारगार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को साहसिक एवं आत्मनिर्भर पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने के अंतर्गत विशेष रूप से चंपावत जिले को साहसिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में पैराग्लाइडिंग की प्रेरणादायी शुरुआत की है। इतना ही नहीं बल्कि सचिव पर्यटन धीरज गब्र्याल के आदेशों के अनुसार चंपावत के स्थानीय युवाओं को दो पैराग्लाइडर उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें नियमित प्रशिक्षण एवं उड़ानों के अभ्यास के माध्यम से तैयार किया जा रहा है ताकि अक्टूबर नवंबर 2025 से चंपावत में व्यवसायिक रूप से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत हो सके।
चंपावत जिले में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत
चंपावत आने वाले पर्यटकों को रोमांच टैण्डम पैराग्लाइडिंग का आनंद मिलेगा वही स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बताते चले चंपावत जिला प्राकृतिक सौंदर्यता और साहसिक गतिविधियों की असीम संभावनाओं से परिपूर्ण है जहां पर युवाओं को पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के साथ पर्यटन के नए नक्शे स्थापित करने से जिले को लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। आने वाले समय में चूका और पंचेश्वर जैसे स्थलों को भी साहसिक पर्यटन गतिविधियों से जोड़े जाने की योजना है जिससे जिले के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।