Connect with us
Uttarakhand news: Banbhulpura Haldwani communal riot update today
Image : सांकेतिक फोटो ( Banbhulpura Haldwani news today)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी बनभूलपुरा को फिर से सुलगाने की कोशिश हुई नाकाम, तीन गिरफ्तार, 30 पर मुकदमा दर्ज

Banbhulpura Haldwani news today   : हल्द्वानी बनभूलपुरा को फिर से सुलगाने की कोशिश हुई नाकाम, तीन गिरफ्तार, 30 पर मुकदमा दर्ज

Banbhulpura Haldwani news update: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया जिसके चलते पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वहीं 30 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Haldwani News: लालकुआं के हेमचंद्र पांडे ने शेयर मार्केट नुकसान की वजह से जीवन लीला की समाप्त

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के बनभूलपुरा के बिलाली मस्जिद के पीछे रहने वाले मोहम्मद शावेज दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था जिसकी वजह से दूसरे पक्ष के गांधीनगर निवासी सिद्धार्थ उर्फ हर्ष और अमन समेत 10 -15 अज्ञात लोगों ने मोहम्मद शावेज को बुरी तरह पीट दिया । जैसे ही इस घटना की जानकारी शावेज के पक्ष के लोगों को पता चली तो शावेज के भाई सलीम उर्फ भइया समेत 10 15 लोग मौके पर पहुंच जिसके चलते दोनों पक्षों में भारी विवाद हो गया और वो एक दूसरे पर पथराव करने लगे। तभी इस घटना की जानकारी बीते 25 मई की रात दरोगा मनोज कुमार ने पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज किया। इतना ही नही बल्कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने जैसे तैसे दोनों पक्षों को शांत करवाया वहीं मुख्य आरोपी मो. शावेज, सिद्धार्थ उर्फ हर्ष, अमन व सलीम उर्फ भइया समेत 30 अज्ञातों पर केस दर्ज कर लिया है वहीं मो. शावेज, सिद्धार्थ व सलीम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है । पथराव में जो भी लोग शामिल थे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!