Connect with us
Basanti devi died jogat tala village jakhanidhar block tehri garhwal news today
Image : social media ( Jakhanidhar tehri news today)

UTTARAKHAND NEWS

Tehri Garhwal news: टिहरी जंगल में घास लेने गई थी महिला पहाड़ी से गिरने से गई जिंदगी

Jakhanidhar tehri news today   : जंगल में घास लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर गई जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा..

Basanti devi died jogat tala village jakhanidhar block tehri garhwal news today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की महिलाओं का जीवन जितना सरल दिखता है उतना ही मुश्किलों भरा होता है। अक्सर पहाड़ी महिलाएं अपने जीवन यापन के लिए जंगलों से घास और लकडियां काटकर लाती है इस दौरान उनकी कई बार पहाड़ी से गिरकर जिंदगी तक चली जाती है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर आ रही है टिहरी जिले से जहां पर घास लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से मृतका महिला के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरा भारी-भरकम बोल्डर, महिला की मौत दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक जोगत तला के मात्री धार बेथान की निवासी बसंती देवी पत्नी बीर सिंह राणा बीते मंगलवार को अन्य महिलाओं के साथ घास लेने के लिए जंगल गई थी। तभी इस दौरान घास काटते समय बसंती का पैर अचानक से फिसल गया जिसके कारण वो पहाड़ी से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई वहीं उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

महिला के शव को किया रेस्क्यू

इस घटना को घटित होता देख अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई। महिलाओं की चीख सुनते ही चुनाव प्रचार के लिए जा रहे लोगो ने महिला का रेस्क्यू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद से मृतका महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी घास काट रही महिलाओं के साथ इस तरह के कई हादसे घटित हो चुके हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!