Uttarakhand BDC zila panchayat sapath :पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव , जानें कब होगा शपथ ग्रहण
Uttarakhand BDC block Pramukh zila panchayat president member sapath grahan samaroh:समूचे उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां पर उत्तराखण्ड शासन ने अभी -अभी नया आदेश जारी करते हुए निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव कर दिया है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह निर्णय प्रदेश में बीती रात से जारी भारी मूसलाधार बारिश, 4 जिलों में बादल फटने के कारण आई आपदा से उत्पन्न हुई आपातकालीन परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए लिया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat News: उत्तराखण्ड प्रधान BDC जिला पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम
इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा आज 29 अगस्त को जारी संशोधित आदेश के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य BDC, ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जहां अब आगामी 3 सितंबर को आयोजित किया जाएगा वहीं क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक 4 सितंबर को आयोजित होगी।जबकि ज़िला पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आगामी 5 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे तथा अगले दिन यानी 6 सितंबर को जिला पंचायत की पहली बैठक आयोजित की जाएगी।
हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश
हालांकि शासन द्वारा हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकि जिलाधिकारियो को भी यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिन जनपदों में आज 29 अगस्त को क्षेत्र पंचायत सदस्यों प्रमुखों आदि का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संचालित हो रहा है या हो चुका है वहां शपथ ग्रहण समारोह को जारी रखा जाए परन्तु क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक का आयोजन आज जारी संशोधित आदेश के मुताबिक आगामी 4 सितंबर को ही किया जाए।
27 अगस्त को ग्राम प्रधान ले चुके हैं शपथ, 28 अगस्त को आयोजित हुई थी पहली बैठक
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड शासन द्वारा दिनांक 22 सितम्बर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हेतु आदेश जारी किया गया था। जिसके मुताबिक क्षेत्र पंचायत (कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं प्रमुख) का शपथ ग्रहण 29 अगस्त को तथा पहली बैठक 30 अगस्त को जबकि जिला पंचायत (सदस्य, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष) का शपथ ग्रहण 1 सितंबर 2025 और पहली बैठक की तिथि 2 सितंबर को निर्धारित की गई थी। जिसे उत्तराखण्ड शासन द्वारा आज संशोधित आदेश जारी कर बदल दिया गया है। बताते चलें कि पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक ग्राम प्रधानों का शपथग्रहण कार्यक्रम 27 अगस्त 2025 को संपन्न होने के उपरांत ग्राम पंचायत की पहली बैठक 28 अगस्त को आयोजित हो चुकी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।