Chamoli bear attack today : जंगल में घास लेने गए दंपति पर भालू ने किया हमला, पति की मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल , घायल महिला को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया...
bear attack in jyotirmath family chamoli husband sundar died wife leela airlift uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। दरअसल एक ओर पहाड़ों पर गुलदार के हमले लगातार लोगों पर हावी हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब भालू के हमले भी आत्मघाती साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर भालू ने दंपति पर हमला किया है जिसके कारण व्यक्ति की जिंदगी चली गई जबकि महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है।
यह भी पढ़े :बागेश्वर: भालू के हमले में पोस्टमैन की चली गई जिंदगी Bageshwar bear attack today
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गोपेश्वर के ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव के निवासी सुंदर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी आज गुरुवार की सुबह जंगल मे घास लेने के लिए गए थे। तभी इस दौरान जंगल में छिपे भालू ने दम्पति पर हमला किया जिसके कारण उनकी चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही आस पास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिनका शोर सुनकर भालू भाग गया।
भालू के हमले मे घायल महिला एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश रेफर
हालांकि जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक भालू के हमले में सुंदर सिंह की जान जा चुकी थी जबकि उनकी पत्नी लीला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हे एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश भेजा गया है। भालू के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है। बताते चले भालू के हमले का प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी भालू के हमले से कई सारे मवेशी समेत लोगो की जाने जा चुकी है जिस पर प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।