Connect with us
Betalghat block Pramukh election firing drama one BDC member injured nainital news today
Image : social media ( Betalghat block Pramukh election)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital block Pramukh election: बेतालघाट में भी बवाल, ब्लाक ऑफिस के पास फायरिंग

Betalghat block Pramukh election: बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जमकर हंगामा, कार्यालय के पास चली गोलियां, क्षेत्र में मचा हड़कम्प

Betalghat block Pramukh election firing drama one BDC member injured nainital news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ब्लाक प्रमुख चुनाव में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है इतना ही नही बल्कि ब्लॉक कार्यालय के पास गोलियां चलने की आवाजे भी गूँजी है जिसमे एक मेम्बर के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है जिसके पैर में गोली लगी है। बताते चले इसका गंभीर आरोप बीजेपी के समर्थकों पर लगाया जा रहा है ।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बीच आज 14 अगस्त गुरुवार सुबह से नैनीताल जिले में भारी बवाल देखने को मिला वहीं बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान पहले समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए। जिसके बाद लाठी डंडों के साथ दोनों पक्षों के समर्थकों में मारपीट शुरु हो गई वहीं 3 राउंड फायरिंग की गई जिसमे छड़ा गांव के निवासी एक युवक के पैर मे गोली लगी जबकि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जमीन पर गिर गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। बताते चले जिस युवक को गोली लगी है उसे तत्काल बेतालघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से यह वारदात हुई है जिसके खिलाफ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

आरोपी की पहचान कर रही पुलिस

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया जिसके तहत एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान की जा रही है और मामले में कार्रवाई की जाएगी ।इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है वहीं कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!