Connect with us
betalghat police Singham style inspector Anish Ahmed arrested criminal election firing case news today
Image : social media ( Betalghat firing Anish Ahmed)

UTTARAKHAND NEWS

बेतालघाट गोलीकांड: जिसका होना था निलंबन उसी थानाध्यक्ष ने सिंघम स्टाइल में दबोचे 3 आरोपी

Betalghat firing Anish Ahmed: सिंघम स्टाइल में आरोपियों को दबोचा पुलिस ने, पिस्तौल तान धरे गए गोलीकांड के आरोपी

betalghat police Singham style inspector Anish Ahmed arrested criminal election firing case news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट में हुए गोलीकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था वहीं इस बीच बेतालघाट गोलीकांड के कारण नैनीताल हाई कोर्ट ने कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए समस्त पुलिस प्रशासन की अधिकारियों की लापरवाही को इसका जिम्मेदार बताया। वही इस बीच गोलीकांड में दो दिन पहले जिस बेतालघाट थानाध्यक्ष अनिश अहमद को लापरवाह मानते हुए सस्पेंड करने की बात निर्वाचन आयोग की ओर से की गई थी उसी ने बीते बुधवार को यूपी में आरोपियों को सिंघम स्टाइल में पिस्तौल ताने दबोचा जिससे अपराधियों के हौसले चकनाचूर हो गए। वहीं पुलिस के सिंघम स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े :Betalghat firing case: बेतालघाट चुनाव गोली प्रकरण 2 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को नैनीताल जिले के बेतालघाट के थाना अध्यक्ष अनीश अहमद ने सर्विस रिवॉल्वर तानकर एकदम फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को दबोचा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आरोपी को उन्होंने अपने बगल में दबोचा हुआ है जबकि दूसरे आरोपी को हाथ ऊपर करने के लिए चेतावनी दे रहे हैं। पुलिस की रिवाल्वर के सामने युवक खुद को बचाता हुआ नजर आ रहा है ये वहीं युवक है जो 14 अगस्त को गोली चला रहा था। खुद की जान को खतरे में डालकर मुख्य आरोपी को दबाने का यह अंदाज चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने घटना के दिन के फूर्ति दिखाई होती तो मौके पर ही आरोपियों को धरा जा सकता था।

पहले आरोपियों ने पुलिस पर तानी थी पिस्टल

बताते चले गोलीकांड के आरोपी एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए पहुंचे थे तभी नैनीताल पुलिस लोकेशन के आधार पर वहां पर पहुंची और उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसी बीच मुख्य आरोपी ने एक दरोगा पर पिस्टल तानी जिस पर दरोगा ने बिना देरी के सर्विस रिवॉल्वर तानी और आरोपियों को गाड़ी में बिठाकर ले आए।

गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि गोलीकांड का मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू (30 वर्ष) पुत्र मिंदर सिंह ,गुरमीत सिंह उर्फ पारस (28 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत केलाखेड़ा, प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (32 वर्ष) पुत्र तेजा सिंह निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज बाजपुर हाल निवासी पीरूमदारा को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल 32 बोर की देसी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!