Bhawana joshi IES Exam: वर्तमान में बार्डर रोड आर्गनाइजेशन में असिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं भावना, इससे पूर्व में वर्ष 2018 एवं 2019 में लगातार दो बार उत्तीर्ण कर चुकी हैं यूपीएससी आईईएस की परीक्षा….
Bhawana joshi IES Exam
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों जारी हुए यूपीएससी आईएएस (भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस) परीक्षा के परिणामों में भी राज्य की अनेक होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने तीसरी बार इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली भावना जोशी की, जिन्होंने इस परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर 57वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ ही समूचे प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मोरी ब्लाक के सुधांशु भंडारी ने UPSC IES की परीक्षा में हासिल की आल इंडिया 27वीं रैंक
Bhawana joshi Almora Uttarakhand आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के पश्चिमी पोखरखाली की रहने वाली भावना ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा से प्राप्त की है तदोपरांत उन्होंने विवेकानंद इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान उन्होंने समूचे प्रदेश की मेरिट सूची में टाप टेन में स्थान हासिल किया था। जिसके उपरांत उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक तथा आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री हासिल की। पूर्व में वर्ष 2018 एवं 2019 में लगातार दो बार यूपीएससी आईईएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी भावना वर्तमान में बार्डर रोड आर्गनाइजेशन में असिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता किशन मोहन जोशी जहां सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं वहीं उनकी मां भारती जोशी एक कुशल गृहिणी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हल्द्वानी की स्वाति जोशी को मिला नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड, आप भी दें बधाई