उत्तराखण्ड: मोरी ब्लाक के सुधांशु भंडारी ने UPSC IES की परीक्षा में हासिल की आल इंडिया 27वीं रैंक
By
Sudhanshu Bhandari IES exam: सुधांशु ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, उत्तीर्ण की यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा…
Sudhanshu Bhandari IES exam
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं से हम आए दिन आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27वीं रैंक हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी विकास खंड के नानाई गांव निवासी सुधांशु भंडारी की, जिन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से अपने माता-पिता के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है।
(Sudhanshu Bhandari IES exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हल्द्वानी की स्वाति जोशी को मिला नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड, आप भी दें बधाई
Sudhanshu Bhandari Uttarkashi
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी विकास खंड के नानाई गांव निवासी सुधांशु भंडारी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27 वां स्थान हासिल किया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मोरी के स्कूल से ही प्राप्त करने वाले सुधांशु ने एनआईटी श्रीनगर से 2019 में बीटेक की परीक्षा भी गोल्डमेडल के साथ उत्तीर्ण की थी। उनकी मां उजला भंडारी उपजिला अस्पताल पुरोला में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। सुधांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Sudhanshu Bhandari Uttarkashi