Bhumika Adhikari pithoragarh NDA Selection: भूमिका अधिकारी एनडीए में हुई चयनित, हासिल की 58 वीं रैंक, बढ़ाया परिजनों का मान.. Bhumika Adhikari Ranikhet NDA Selection From Pithoragarh : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है बल्कि इसके साथ- साथ समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको रानीखेत आर्मी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा भूमिका अधिकारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन एनडीए मे हुआ है ।
बता दें मूल रूप पिथौरागढ जिले के अजेडा गांव की निवासी व अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के आर्मी पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा भूमिका अधिकारी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी NDA की परीक्षा में ऑल इंडिया में 58 वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल भूमिका ने एनसीसी कैडेट के रूप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत आज उन्हें एनडीए में चयनित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भूमिका के पिता नायब सूबेदार गुमान सिंह वर्तमान में कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर kRC रानीखेत में कुमाऊं स्काउट यूनिट के साथ सेवारत है जबकि भूमिका की माता विमला अधिकारी एक गृहणी है। भूमिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। भूमिका की इस विशेष उपलब्धि के बाद से पूरे विद्यालय परिषद समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।