Nainital Heart Attack News : लॉन्ग रेस की प्रैक्टिस कर रहे 20 वर्षीय युवक को पड़ा दिल का दौरा, चली गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…
Nainital Heart Attack News :उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर लान्ग रनिंग की तैयारी कर रहे युवक को बीच रास्ते में हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे लोगों को व्यायाम या चलते फिरते दिल का दौरा पडा है जिसके चलते उनकी जिंदगी चली गई ।
Nainital Heart Attack News Bhupendra Devali: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले का निवासी 20 वर्षीय भूपेंद्र देवली पुत्र नंदन सिंह देवली आज बुधवार की सुबह रोजाना की तरह अपने साथी विवेक के साथ लंबी दौड़ की तैयारी करने के लिए सुबह 5:30 बजे भवाली रोड के लिए निकला था। इस दौरान दोनों दोस्त अच्छी तरह से दौड़ते हुए अपनी रनिंग स्पीड को बढ़ा रहे थे तभी अचानक से कैलाखान के पास पहुंचते ही भूपेंद्र जमीन पर गिर गया जिसके कारण भूपेंद्र की ठुड्डी पर चोट लग गई वहीं मुंह के बल गिरने के कारण युवक का खून बहने लगा। जिसे देखकर विवेक घबरा गया और उसने मदद मांगते हुए भूपेंद्र को तल्लीताल तक रोडवेज बस और फिर मल्लीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल छोटे वाहन से पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
भूपेंद्र को आया था सीरियस अटैक समय पर इलाज ना मिलने के कारण हुई मौत ( Nainital Heart Attack News Bhupendra Devali)
जानकारी के मुताबिक लंबी दौड़ के कारण भूपेंद्र को सीरियस अटैक आया था जिसे वह झेल नहीं सका और जल्द इलाज न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। बताते चले भूपेंद्र हल्द्वानी से MBA कोर्स कर रहा था जिसके पिता नंदन सिंह वन विभाग में कार्यरत हैं। वहीं भूपेंद्र का एक भाई और एक बहन है। भूपेंद्र की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।