Uttarkashi tunnel Rescue: जल्द बाहर आएंगे सभी श्रमिक, सुरंग के बाहर पुलिस प्रशासन के साथ ही एंबुलेंस भी तैनात…
Uttarkashi tunnel Rescue
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से इस वक्त बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जी हां 41 श्रमिकों को टनल से बाहर निकलना का मिशन इस वक्त अंतिम चरण पर है। बस अब 2 से 3 घंटे का वक्त और लगेगा और सभी श्रमिक 17 दिन बाद आज बाहर की दुनिया देखेंगे। आपको बता दें कि आज सुरंग में बैकथ्रू हुआ और स्टेप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकलने का काम तेजी से चल रहा है। बताते चलें कि सभी श्रमिक 1 मीटर चौड़ी पाइप से बाहर निकलेंगे। इसके साथ ही सिलक्यारा टनल में जो मैन्युअल ड्रिलिंग का काम चल रहा था वह पूरा हो चुका है और कुछ वेल्डिंग का काम यहां पर बाकी है।
आपको बता दें कि चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार है। मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए यहां पहुंचाया जाएगा। अस्पताल में डॉक्टरों भी अलर्ट मोड में हैं। इस खुशखबरी से श्रमिकों के परिवार वालों के चेहरों पर खुशी की लहर है इसके साथ ही सभी ने अपनों के स्वागत की तैयारी कर ली है और यहां पर फूलों की माला लेते हुए लोग दिख रहे हैं।
(Uttarkashi tunnel Rescue) यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: चंपावत का पुष्कर भी 9 दिनों से फंसा है टनल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
आपको यह भी बता दें कि सुरंग के मुहाने पर बीते सोमवार को पानी के रिसाव से एक आकृति बनी थी। स्थानीय लोगों ने इसे शिव की आकृति बताया। लोगों का कहना है कि सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की रक्षा करने के लिए स्वयं शिव आ गए हैं, अब उन्हें कुछ नहीं होगा। बिल्कुल अब रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत और बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सकुशल बाहर निकलने वाले हैं।