Birju Mayal News: मारपीट में नहीं बल्कि सड़क हादसे में घायल हुए थे बिरजू मयाल, खुद ही मारपीट की झूठी खबर फैलाकर लोगों को किया गुमराह… Birju Mayal News : उत्तराखंड के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बिरजू मयाल इन दिनों सरकार और कुछ निजी संस्थानों के खिलाफ लगातार वीडियो बना रहे थे इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई सारे लोग उन्हें प्रशासन की पोल खोलने पर खूब समर्थन कर रहे थे हालांकि कुछ लोग उनका सोशल मीडिया पर विरोध भी कर रहे हैं। इसी बीच बीते 2 दिन पहले उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में अज्ञात लोगों द्वारा बिरजू को बुरी तरह से पीटने की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है जी हां मामले को सड़क हादसा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: बिरजू मयाल पर हुआ हमला अस्पताल में भर्ती…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के वार्ड नंबर 11 पहाड़ी कॉलोनी बाजपुर के निवासी सोनू पुत्र जगतवीर बीते 31 मार्च को अपने दोस्त गुरमुख सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी रोशनपुर गदरपुर किसी काम से कार में सवार होकर रामनगर गए थे। इस दौरान उन्हें गुर सेवक निवासी डिबडिया रुद्रपुर और विशाल मंडल निवासी ट्राजिट कैंप अपनी गाड़ी से मिले तत्पश्चात चारों गर्जिया मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तभी इस दौरान उनकी कार को नैनीताल जिले के कोटाबाग एवं वर्तमान में रामनगर में रहने वाले यूट्यूबर बिरजू मयाल ने ओवरटेक करने का प्रयास किया और इस दौरान बिरजू मयाल की स्कूटी कार के साइड मिरर से टकरा गई जिसके कारण बिरजू घायल होकर नीचे गिर पड़े । इतना ही नहीं बल्कि बिरजू ने खुद की गलती होने के बावजूद कार सवारों को जेल भिजवाने की धमकी दी और चिल्लाकर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर डाली । जिससे डर की वजह से कार सवार वहां से चले गए लेकिन ये मामला यही नही थमा बल्कि बिरजू ने इंटरनेट सोशल मीडिया पर खुद के साथ मारपीट करने का दावा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।