Block Pramukh election date: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख का कार्यक्रम, 14 अगस्त को होगा मतदान...
Uttarakhand block Pramukh zila district panchayat president election chunav date 2025 : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आ रही है राज्य निर्वाचन आयोग ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में ब्लाक प्रमुख और ज़िला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष आदि पदों के लिए आगामी 14 अगस्त को मतदान होगा। बताते चले निवार्चन की प्रक्रिया जिला पंचायत मुख्यालय/ क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर संपन्न होगी जिसमें ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख समेत जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाएंगे जिनकी समय सारणी भी तय कर ली गई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat election 2025 pardhan result live: पंचायत चुनाव प्रधान रिजल्ट लाइव
चुनाव कार्यक्रम हुआ तय
1. नामांकन तिथि: 11 अगस्त 2025 पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक।
2. नामांकन पत्रों की जांच : 11 अगस्त 2025 अपराह्न 3 बजे से कार्य समाप्ति तक
3. नामांकन वापसी: 12 अगस्त 2025 पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
4. मतदान तिथि: 14 अगस्त 2025 पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक
5. मतगणना 14 अगस्त 2025 को ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

31 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे
आपको बता दें कि ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख का चुनाव जहां क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा किया जाता है वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों द्वारा किया जाएगा। गौरतलब हो कि उत्तराखंड में दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे और बीते 31 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।